प्रतीतनगर में हनुमान चौक के पास वन भूमि पर कूड़ा डंप किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने रेंजर व ग्राम प्रधान से कूड़ा डंप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रविवार को रायवाला के प्रतीतनगर में स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने आबादी क्षेत्र में कूड़ा एकत्र किए जाने का विरोध किया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को मौके पर बुलाकर कूड़ा हटवाने को कहा। कहा कि डंपिंग जोन आर्मी क्षेत्र, शॉपिंग कॉम्पलेक्स व आबादी से घिरा हुआ है। कूड़े से उठती दुर्गन्ध से लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो रहा है। यहां पर रायवाला ही नही बल्कि श्यामपुर व हरिपुरकलां का कूड़ा भी डंप किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।वन विभाग की भूमि पर डंपिंग जोन बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश रेंज से भी शिकायत की है। वनक्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी ने कहा कि वन भूमि पर डंपिंग जोन नहीं बनने दिया जाएगा। जल्द यहां कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ग्रम प्रधान अनिल कुमार ने कहा कि जहां कूड़ा डंप किया जा रहा है, वह पंचायत का क्षेत्र नहीं है। शीघ्र ही पंचायत स्तर पर डंपिंग जोन बनाया जाएगा। विरोध करने वालों में राजेंद्र रतूड़ी, पूर्णानंद सेमवाल, डॉ. हरेंद्र नेगी, अब्दुल्ला, एच पैन्यूली, विवेक रावत, अभिषेक चौहान आदि उपस्थित थे। फोटो कैप्शन 17 आरएसके 13- रविवार को प्रतीतनगर में कूड़ा डंप करने का विरोध करते ग्रामीण।
वन भूमि पर कूड़ा डंप किए जाने का ग्रामीणों ने जताया रोष