हनोल से सटे ठठियार गांव खेड़ा सटोरी में एक महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते एक नेपाली के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी। महिला और हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया था। लेकिन हत्यारों ने शव को ठिकाने लगा दिया था। 38 दिन बाद मृतक का शव टौंस नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ठठियार गांव के खेडा सटोरिया निवासी नथुलिया अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव में रहता था। लेकिन नथुलिया की पत्नी का चकराता तहसील के मशक निवासी कुमिया से प्रेम संबंध चल रहा था। जिसके चलते नथुलिया की पत्नी ने विकासनगर में किराये पर कमरा लेकर रहने लगी। कुमिया से नथुलिया की पत्नी शादी करना चाहती थी। लेकिन नथुलिया बाधक बना हुआ था। जिस पर नथुलिया पत्नी और कुमिया ने नथुलिया की हत्या कर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। राजस्व पुलिस के अनुसार छह जनवरी को नथुलिया की पत्नी गांव पहुंची। जबकि सात जनवरी को कुमियां एक नेपाली मजदूर को साथ लेकर हनोल पहुंचा। जहां उसने किराये पर कमरा लिया। उसके बाद रात को होटल से नेपाली मजदूर के साथ कुमिया नथुलिया के गांव पहुंचा। जहां नथुलिया की पत्नी, उसके प्रेमी कुमिया और नेपाली मजदूर ने नथुलिया की रात में हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को टौंस नदी में ठिकाने लगा दिया। हत्या के 38 दिन बाद रविवार को टौंस नदी में रुणसून नामक स्थान पर नथुलिया का शव राजस्व पुलिस ने बरामद किया। ग्रामीणों ने नथुलिया के शव की शिनाख्त की। राजस्व उपनिरीक्षक जेएस असवाल ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिछले 38 दिनों से लापता शव टौंस नदी से बरामद