मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के लिए किया प्रदर्शन

मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के लिए किया प्रदर्शन


                  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने कहा कि निगम ने बस्तियों पर टैक्स लेने की शुरुआत कर दी है, लेकिन मालिकाना हक को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया। इस दौरान मालिकाना हक देने की मांग की गई व साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर्मियों की भर्ती करने की मांग उठाई गई।उन्होंने आवारा जानवरों को गोशाला में भेजने की मांग की। इस दौरान ओमी उनियाल व रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, पूरण सिंह लिंगवाल, विनोद असवाल, विनीत त्यागी आदि मौजूद रहे।